Tribute to RD Burman: पंचम दा वे 9 सदाबहार गाने, जो आज भी हिंदुस्तान के दिलों पर करते हैं राज

डीएन ब्यूरो

4 जनवरी 1994 को आरडी बर्मन उर्फ पंचम दा ने ली अंतिम साँस ली थी। आज 27 वीं पुण्यतिथि पर संगीत के इस उस्ताद को हमारी श्रद्धांजलिके रूप में देखें उनके कुछ सदाबहार गाने

प्यार दीवाना होता है

प्यार दीवाना होता है.. कटी पतंग फिल्म में राजेश खन्ना पर दर्शाये गया था

मेहबूबा मेहबूबा

मेहबूबा मेहबूबा.. ये गाना शोले का है, इस गाने में ना सिर्फ म्यूजिक उनका है उन्होंने खुद ये गाना गया भी था

कुच्छ तो लोग कहेंगे

1972 के फ़िल्म अमर प्रेम में राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर पर यह गीत फिल्माया गया था

बाँहों में चले आ

1973 के फ़िल्म अनामिका में संजवी कपूर और जया बहादुरी पर यह गीत फिल्माया गया था

क्या हुआ तेरा वादा

फिल्म हम किसी से कम नहीं (1977) के इस गाने को आरडी बर्मन द्वारा अपने करियर के दौरान बनाई गई सर्वश्रेष्ठ गानों में से एक माना जाता है

एक चतुर नार

1968 के फ़िल्म पड़ोसन में किशोर कुमार, सुनील दत्त, महूमद और सायरा बानो पर यह गीत फिल्माया गया था

देखा ना हाये रे

1972 के फ़िल्म बॉम्बे टू गोवा में अमिताभ बच्चन पर यह गीत फिल्माया गया था

पिया तू अब तो आजा

पिया तू अब तो आजा.. ये गाना कारवां का है, इस गाने में ना सिर्फ म्यूजिक उनका है उन्होंने खुद आशा जी के साथ ये गाना गया भी था

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

पंचम दा ने इस गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था जो उन्होंने 1942: ए लव स्टोरी के लिए बनाया था








संबंधित समाचार