आरबीआई ने UAE सेंट्रल बैंक के साथ करार, पढ़ें पूरी डीटेल
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं (सीबीडीसी) समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं (सीबीडीसी) समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।
यह भी पढ़ें |
RBI ने कहा, बैंक एकाउंट का आधार नंबर से लिंक होना अनिवार्य
आरबीआई ने बयान में कहा, ''समझौता ज्ञापन के तहत, दोनों केंद्रीय बैंक वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) के विभिन्न उभरते क्षेत्रों, विशेष रूप से केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्राओं (सीबीडीसी) पर सहयोग करेंगे। तथा सीबीयूएई तथा आरबीआई के सीबीडीसी के बीच अदान-प्रदान की संभावना का पता लगाएंगे।''
यह भी पढ़ें |
सरकारी बैंकों में कॉरपोरेट गवर्नेस को मजबूत करने का काम है जारी: RBI गवर्नर
बयान के अनुसार, केंद्रीय बैंकों के डिजिटल मुद्राओं के सीमा पार उपयोग से लागत में कमी आने, दोनों देशों के बीच लेन-देन में कुशलता आने तथा कुल मिलाकर भारत तथा यूएई के बीच आर्थिक संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।