रविशंकर प्रसाद: मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, फिर भी सरकार उन्हें पूरा सम्मान देती है

डीएन संवाददाता

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के बड़े नेता रविशंकर प्रसाद ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे सियासी तूफान खड़ा हो सकता है।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद


नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं करते फिर भी पार्टी उनका ख्याल रखती और उन्हें किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाता।  उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि सरकार मुसलमान के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करती। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है और हम इसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हमारे खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी जनता ने हम पर भरोसा दिखाया है।
 

रविशंकर ने कहा कि देश के 15 राज्यों में हमारी सरकार है, 13 राज्यों में हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री हैं। देश की सत्ता हमारे पास है। रविशंकर ने कहा कि क्या हमारी सरकार ने अब तक किसी भी मुस्लिम को परेशान करने का काम किया है? क्या हमने किसी मुसलमान से उसकी नौकरी छीनी है? उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि हमें मुसलमानों वोट नहीं देते हैं, लेकिन क्या हमारी सरकार उन्हें उचित सुविधा से वंचित रखती है?  नहीं हम उन्हें सभी सुविधा मुहैया कराते हैं।

यह भी पढ़ें | भाजपा नेता के इस दावे पर क्या आप कर पायेंगे विश्वास?


इस दौरान रविशंकर प्रसाद ने पद्म श्री से सम्मानित अनवर उल हक का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता की भलाई के लिए काम करने वाले अनवर पश्चिम बंगाल में चाय बागान मजदूर हैं। उनके काम को देखते हुए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें फ़ोन किया और कहा कि हम आपका सम्मान करना चाहते है। हमने उनसे कभी नहीं पूछा कि उनका धर्म क्या है या वो हमें वोट देते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि पहले बहुत गलत तरीके से सम्मान दिए जाते रहे हैं लेकिन अब हमारी सरकार ने इस चलन को बदला है।
 

उन्होंने कहा कि पहले बहुत गलत तरीके से सम्मान दिये जाने का प्रचलन था लेकिन अब हमारी सरकार ने इस चलन को तोड़ने का काम किया।

यह भी पढ़ें | नायडू: आदित्यनाथ जल्द ही उत्तर प्रदेश के विकास का चेहरा बनेंगे










संबंधित समाचार