Crime in UP: नोएडा में 9 साल की बच्ची से बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
रबूपुरा थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: रबूपुरा थाना क्षेत्र में नौ वर्षीय बच्ची से बलात्कार करने के आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र में नौ साल की बच्ची से उसके पड़ोस में रहने वाले 26 वर्षीय व्यक्ति ने 22 जुलाई को उसके घर में घुसकर कथित रूप से बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत बलात्कार एवं यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।
सिंह ने बताया कि आरोपी को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।