राजस्थान: मंत्री धारीवाल को पैसे 'लौटाने' की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में एक महिला के राज्य सरकार में मंत्री शांति धारीवाल को कथित तौर पर कुछ पैसे ‘‘लौटाने’’ की कोशिश करते हुए दिखाने वाले दो वीडियो सामने आए हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पैसे लौटाने की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल
पैसे लौटाने की कोशिश करती महिला का वीडियो वायरल


कोटा, 21 नवंबर (भाषा) राजस्थान में एक महिला के राज्य सरकार में मंत्री शांति धारीवाल को कथित तौर पर कुछ पैसे ‘‘लौटाने’’ की कोशिश करते हुए दिखाने वाले दो वीडियो सामने आए हैं, जिससे विवाद पैदा हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोटा में मंगलवार को चुनावी रैली में वीडियो का हवाला देते हुए मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नकदी वोट खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली थी।

महिला को एक वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना गया कि भैया ने उन्हें 25,000 रुपये दिए थे, जिस पर मंत्री के एक सहयोगी ने उसे रोका और कहा कि इस समय यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है।

बाद में, महिला का एक और वीडियो मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर सामने आया जिसमें उसे यह स्पष्ट करते हुए सुना गया कि यह पैसा वोट के लिए नहीं था।

इस वीडियो में वह यह कहती हुई सुनाई दी कि 'पैसा मंदिर के लिए मूर्तियां खरीदने के लिए था... उन्होंने हमें 25,000 रुपये दिए जबकि 25,000 रुपये और चाहिए थे। वोट के लिए पैसे नहीं दिए गए।'

भाषा रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल










संबंधित समाचार