भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

डीएन ब्यूरो

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पद की शपथ दिलवाई। शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस व अन्य दलों के दिग्गज नेता मौजूद रहे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

सीएम पद की शपथ लेते भूपेश बघेल
सीएम पद की शपथ लेते भूपेश बघेल


रायपुर: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रायपुर के बलबीर जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। भूपेश बघेल के साथ टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्री पद की शपथ ली। 

यह भी पढ़ें: राजस्थान: अशोक गहलोत ने सीएम और सचिन पायलट ने डिप्टी सीएम पद की ली शपथ 

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में नये राज्यपाल ने ली शपथ, जुटे दिग्गज

यह भी पढ़ें: कमलनाथ ने सीएम पद की ली शपथ, राहुल गांधी समेत अन्य नेता रहे मौजूद

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Lockdown: लाकडाउन के कारण उधार की सीमा जीएसडीपी के छह प्रतिशत तक हो शिथिल-भूपेश

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, वरिष्ठ नेता शरद यादव, नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, छत्तीसगढ़ के निवर्तमान मुख्यमंत्री रमन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कांग्रेस के विधायक, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। 










संबंधित समाचार