10वीं पास के लिए रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका..ऐसे करे आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए रेलवे में बंपर नौकरियां निकली हैं। डाइनामाइट न्यूज़ आपको संबंधित वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक के साथ दे रहा है आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी..
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे सेल (आरआरसी) सीएन नंबर 04/2019 के अंर्तगत एक लाख पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भर्ती लेवल 1 पदों के लिए होनी है। इसमें ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV, हेल्पर/असिस्टेंट इन इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और एसएंडटी विभाग और असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि जैसे विभिन्न पदों के लिए भर्ती होगी।
कहां और कैसे करें आवेदन
आवेदन प्रक्रिया की जानकारी आरआरसी (RRC : Railway Recruitment Cells) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। यहां ध्यान योग्य बात यह है कि भारतीय रेलवे में कुल 18 भर्ती सेल हैं। सभी सेल की अलग-अलग वेबसाइट है। आवेदन 12 मार्च 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
Railway Recruitment 2024: रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
कौन होंगे योग्य उम्मीदवार
आरआरसी लेवल-1 के रिक्त पदों के लिए आईटीआई के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अन्यथा नेशनल काउंसिलिंग फॉर वोकेशनल सर्टिफिकेट द्वारा मान्यता प्राप्त नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया
यह भी पढ़ें |
रेलवे में जूनियर इंजीनियर के 14 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती.. 2 जनवरी से ऐसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक परीक्षण के माध्यम से होगा। इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद सभी संबंधित प्रपत्रों की जांच की जाएगी।
कितने पद हैं रिक्त
लेवल-1 के लिए एक लाख से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रकिेया पूरी होनी है। इनमें से मुख्य रूप से ट्रैक मैन्टेनर ग्रेड IV (ट्रैकमैन), गेटमैन, पॉइंट्समैन के साथ अन्य कई विभागों में हेल्पर, पोर्टर आदि के पद रिक्त हैं।