रेलवे के जीएम और डीआरएम ने किया बलरामपुर में स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान व्यापार मंडल के लोगों ने रेलवे के आला अफसरों को सौंपा ज्ञापन
बलरामपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा और डीआरएम आलोक सिंह ने झारखंडी रेलवे स्टेशन का वार्षिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा,अशोक गुप्ता और नगर महामंत्री ने झारखंडी रेलवे स्टेशन को उच्चीकृत किए जाने और स्टेशन को पूर्ण दर्जा दिए जाने की मांग की।
इस दौरान झारखंडी स्टेशन पर इण्टर सिटी का ठहराव भी किए जाने और रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनवाये जाने समेत तमाम मांग का एक ज्ञापन भी अधिकारियों को सौंपा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें