Rahul Gandhi in Raebareli: राहुल गांधी ने रायबरेली में सुनीं जनसमस्याएं, बच्चों को पढ़ाया ये पाठ
रायबरेली दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने भुएमऊ सांसद आवास पर स्कूली बच्चों ने मुलाकात की, जहां पर राहुल गांधी ने बच्चों को एक नया पाठ पढ़ाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का आज शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे का दूसरा दिन है। आज सुबह उन्होंने भुएमऊ आवास पर जिले की जनता की समस्याओं को सुना और अपने कार्यकर्ता पदाधिकारी के साथ भी बातचीत की। साथ ही अमेठी जिले के भी लोग उनसे मिलने पहुंचे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राहुल गांधी से अलग-अलग संगठनों के लोगों ने मुलाकात की। कोई अनुसूचित जाति से संबंधित था तो कोई पिछड़ा वर्ग से तो कोई शिक्षा से संबंधित आए थे। कुछ ऐसे भी लोग थे, जो अल्पसंख्यक लोग भी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र में कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, अमित शाह के इस्तीफे की मांग
स्कूल के बच्चे भी राहुल गांधी से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपनी बात रखी। राहुल गांधी ने उनसे बातचीत की। उन्हें डिसिप्लिन में रहने के फायदे भी बताये।
इसके साथ ही उन्होंने जिले के कई संगठनों से जनता की भलाई के लिए हर समय खड़ा रहने के लिए भी बोला है । राहुल गांधी ने बताया कि हमारे लिए कोई भी बात हो हम उसके लिए हर समय तैयार हैं और कोई भी बड़ा मामला है तो उसको संसद में भी उठाने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें |
राहुल गांधी का दो दिवसीय दौरा, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
राहुल गांधी जब अपने भुएमऊ आवास से जिले के दौरे पर निकल रहे थे तो उनसे कई ऐसे लोग भी मुलाकात की। जिसमें से एक बुजुर्ग भी थे। किसी ने अपने बच्ची की शादी के लिए तो किसी ने और काम के लिए राहुल गांधी से गेट के बाहर मुलाकात की।
राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी को रुकवाया और सब की शालीनता से बात भी और सुनी। उन्होंने कहा कि डरना नहीं हम आपके साथ। हर समय खड़े हैं। डरने की किसी से भी जरूरत नहीं है। क्योंकि जब हम आपकी लड़ाई लड़ रहे हैं तो फिर डर किस बात का। ऐसे कई मुद्दों को लेकर आज लोग उनके भुएमऊ आवास पर मिलने पहुंचे थे।