Raebareli: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, संसद सदस्यता रद्द करने की मांग
रायबरेली में शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शुक्रवार को जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं शाम होते-होते डिग्री कॉलेज चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन किया।
कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भाजपा कार्यकर्ता विष्णु पद सिंह के नेतृत्व में एकजुट होकर डिग्री कॉलेज चौराहे पहुंचे और राहुल गांधी प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसमें आग लगा दी। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
यह भी पढ़ें |
Raebareli News: महाकुंभ की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने ली अधिकारियों की मीटिंग
राहुल गांधी पर लगाए आरोप
भाजपा कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहे विष्णुपद सिंह ने कहा कि कल सदन में भाजपा सांसद प्रताप षाणगी और पिछड़ा वर्ग के सांसद मुकेश राजपूत के ऊपर जानलेवा हमले और नागालैंड की दलित महिला सांसद कोन्याल से राहुल गांधी ने अभद्रता की। राहुल गांधी सिर्फ बातों में पिछड़ा वर्ग हितेषी बनते हैं जबकि उन्होंने संसद में सरेआम पिछड़े वर्ग के नेताओं के साथ गुंडागर्दी की। जिसको लेकर विपक्षी दल के नेता और रायबरेली के सांसद राहुल गांधी का पुतला डिग्री कॉलेज चौराहा पर फूंका गया।
उन्होंने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति और लोकसभा स्पीकर से उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की।
यह भी पढ़ें |
Raebareli: शादी समारोह में हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विश्व प्रकाश पाठक, मुकेश अग्रवाल, हर्षित बाजपेई, जतिन गुप्ता, आशु सिंह,इन्द्रजीत सिंह, अभिषेक मौर्य, अभिषेक तिवारी, गुड्डू पांडे, निखिल पटेल प्रवीण पटेल, गोपाल मिश्रा, शिवम राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।