Bihar Assembly Election: बिहार में रैली वॉर से पहले राहुल और तेजस्वी ने पीएम मोदी से पूछा ये सवाल

डीएन ब्यूरो

बिहार की सरजमीं पर आज पीएम नरेन्द्र मोदी की ताबड़तोड़ तीन रैलियां होने वाली हैं, इससे ठीक पहले ट्विटर पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सवालों की झड़ी मोदी के सामने लगा दी है और पूछा है कि इस पर आप क्या कुछ बोलेंगे? पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम पर चलाये व्यंग्य बाण (फाइल फोटो)
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम पर चलाये व्यंग्य बाण (फाइल फोटो)


नई दिल्ली/पटना: सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से सवाल क्या पूछा है?

राहुल गांधी
‘तुम्हारे दावों में बिहार का मौसम गुलाबी है 
मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।’
कोरोना हो या बेरोज़गारी, झूठे आँकड़ों से पूरा देश परेशान है।
आज बिहार में आपके बीच रहूँगा। आइए, इस झूठ और कुशासन से पीछा छुड़ाएँ।

तेजस्वी यादव
आशा है प्रधानमंत्री जी आज बिहारवासियों को बतायेंगे कि शिक्षा,स्वास्थ्य,नौकरी,रोजगार, कृषि,उद्योग जैसे क्षेत्रों में बिहार 15 वर्षों से JDU-BJP सरकार के बावजूद भी राष्ट्रीय औसत के सबसे निम्नतम स्तर पर क्यों है?40 में से 39 MP देने वाले बिहार को NDA ने बेरोजगारी के सिवाय क्या दिया?

व्यंग्य बाणों से भरे ये दो ट्विट किये हैं  राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने। अब देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी किस अंदाज में विरोधियों को जवाब देते हैं।
 










संबंधित समाचार