Raebareli: राहगीरों व बेघरों को ठंड से बचाने के लिए बने अस्थाई रैन बसेरों का SDM ने किया निरीक्षण
रायबरेली में राहगीरों व बेघरों को ठण्ड के प्रकोप से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने अस्थाई रैन बसेरे बनाए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जिले में ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुल 18 रैन बसेरे राहगीरों व बेघरों को राहत देने के लिए बनाए हैं। ऐसे में ठण्ड से बचाव हेतु जनपद में कुल 1 नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों द्वारा इसे अस्थाई तौर पर बनाया गया है। जिसमें सदर तहसील में कुल तीन स्थानो में आश्रय गृह स्थल बस स्टाप,अस्पताल चौराहा व रेलवे स्टेशन बनाये गए है। जिससे राहगीरों को ठण्ड के मौसम में ठहरने के लिए कोई दिकक्त ना हों।
जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी लालगंज नवदीप शुक्ला ने अपने तहसील में बने दो नगर पंचायत और गेगासों रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा मे साफ सफाई, कंबल, चारपाई, रजाई, की उपलब्धता की जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर चेक किया।
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में ठहरे एक-एक राहगीर से व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उनका हाल जाना।
यह भी पढ़ें |
Delhi-NCR Weather: पहाडों में बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में कंपकंपी, जानिए मौसम का हाल
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी लालगंज ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि किसी भी राहगीर को ठंड से किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा यहां अलाव हेतु पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था रखी जाय।
उन्होने कहा कि रैन बसेरों में किसी लोकल व्यक्ति का ठहराव न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाय।
उन्होंने कहा कि जिस भी राहगीर की एन्ट्री हो उसका पहचान पत्र अवश्य देखे एवं रजिस्ट्रर पर अंकन किया जाय। आधार कार्ड के साथ मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित किया जाय।
यह भी पढ़ें |
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर का प्रकोप, पारा गिरकर 3.2 डिग्री पहुंचा
एसडीएम ने कहा कि इतना ही नहीं रैन बसेरा में तीन शिफ्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जो कि आठ-आठ घंटे पर बदली जाएगी। अनावश्यक व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका ईओ, तहसीलदार सदर एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।