CoronaVirus Affect: बढ़ता जा रहा कोरोना के कहर का डर, पंजाब सरकार ने किया बड़ा ऐलान

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के चपेट में अब तक पूरी दुनिया के लाखों लोग आ चुके हैं। वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन को लेकर एक बड़ी घोषणा की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

पंजाब में लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)
पंजाब में लॉकडाउन को लेकर बड़ा ऐलान (फाइल फोटो)


चंडीगढ़ः पूरा देश इन दिनों संपूर्ण लॉकडाउन और सीलिंग की वजह से कैद है। बावजूद इसके कोरोना वायरस का कहर रोके नहीं रुक रहा है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 65 सौ से ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें: नहीं थम रहा कोरोना का कहर, देश में लगातार बढ़ते जा रहे मरीजों के आंकड़े

ऐसे में पहले ओडिशा सरकार और अब पंजाब सरकार ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब में 1 मई तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य की कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। पंजाब में आज 21 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामले 151 हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: निराशा से आशा की ओर बढ़ते कदम

बता दें कि देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है,और इसके खत्म होने में 4 दिन बाकी हैं। लॉकडाउन को लेकर कल पीएम मोदी राज्यों के सीएम से बात भी करेंगे। इससे पहले ओडिशा की सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है। पिछले 24 घंटों में 896 नए मामले सामने आए हैं, 37 मौतें भी हुई हैं; भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 6761 हो गई है जिसमें 6039 सक्रिय मामले, 516 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 206 मौतें शामिल हैं।










संबंधित समाचार