Kisan Andolan: पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रेक पर धरना-प्रदर्शन, कई ट्रेनें रद्द, देखिये लिस्ट

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ भले ही देश भर के किसानों का आंदोलन खत्म हो गया हो लेकिन पंजाब के किसान एक बार सड़क पर उतर आये हैं। रेलवे ट्रेक पर किसानों के धरना-प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। पूरी रिपोर्ट

रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना-प्रदर्शन
रेलवे ट्रैक पर किसानों का धरना-प्रदर्शन


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ भले ही देश भर के किसानों का आंदोलन खत्म हो गया हो लेकिन पंजाब के किसान एक बार सड़क पर उतर आये हैं। रेलवे ट्रेक पर किसानों के धरना-प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। किसान कई मांगों को लेकर पंजाब में रेल रोको आंदोलन चला रहे हैं, जिस कारण रेलवे को कई ट्रेनें या तो रद्द करनी पड़ीं हैं। रेलवे ने आज 16 और कल 35 ट्रेनों को रद्द किया है। यह आंदोलन किसान मजूदर संघर्ष समिति द्वारा किया जा रहा है।

किसान मजदीर संघर्ष समिति द्वारा पंजाब के किसानों व मजदूरों की कर्ज माफी, नौकरी और दूसरी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों ने अमृतसर-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, इसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) को कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी हैं, जबकि कुछ को टर्मिनेट किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों की सेवाएं प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले ट्रेनों की स्थिति जान लें।










संबंधित समाचार