Noida Budget: 5600 करोड़ का प्रावधान, इन प्रमुख परियोजनाओं को मिली हरी झंडी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 2025-26 के लिए 5600 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा: शनिवार, 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 138वीं बोर्ड बैठक में 2025-26 के लिए 5600 करोड़ रुपए का बजट अनुमोदित किया गया। इस बजट के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा में भूमि अधिग्रहण, फ्लाईओवर निर्माण, और एलिवेटेड रोड जैसी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस बजट का एक प्रमुख हिस्सा शाहबेरी एलिवेटेड रोड के निर्माण का तंत्र भी है, जो ग्रेटर नोएडा सेक्टर 4 से एनएच 24 तक फैला होगा। इससे नोएडा एक्सटेंशन और गाजियाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
बजट की मुख्य बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5597 करोड़ रुपए के बजट को अपनी मंजूरी दी है। यह निर्णय प्रदेश के मुख्य सचिव तथा प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बोर्ड बैठक में लिया गया।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh Cyber Fraud: आजमगढ़ में साइबर ठगों के गैंग का भंडाफोड़, करोड़ों का फ्रॉड, जानिये पूरा अपडेट
बजट में ध्यान केंद्रित किया गया है भूमि अधिग्रहण, विकास और निर्माण कार्यों पर। इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास और ग्रामीण तथा सेक्टर विकास कार्यों पर भी फोकस रहेगा। आगामी वर्ष में आय और व्यय का संतुलन बनाए रखने का लक्ष्य रखा गया है।
निवेशकों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की योजना
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक निवेशकों का रुचि लगातार बढ़ी है। कई निवेशक उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि की मांग कर रहे हैं, और प्राधिकरण इस दिशा में आवश्यक कदम उठा रहा है।
शाहबेरी एलिवेटेड रोड का निर्माण
यह भी पढ़ें |
Lucknow Double Murder:लखनऊ डबल मर्डर केस में बड़ा खुलासा, पुलिसकर्मी और पत्नी गिरफ्तार
शाहबेरी एलिवेटेड रोड बनाने के प्रस्ताव को भी प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, और अगले 10 वर्षों में यहां 15 से 20 लाख लोग निवास करेंगे। इसके साथ ही, नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण से यातायात का दबाव बढ़ेगा। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मूर्ति चौराहे से एनएच-24 तक एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना बनाई गई है।
इस परियोजना के लिए कुल 400 करोड़ रुपये का अनुमानित खर्च आएगा और इसके निर्माण में सहयोग के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की सहमति पहले ही प्राप्त हो चुकी है। प्राधिकरण अब इस परियोजना की डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करेगा।
जाम से मुक्ति की उम्मीद
इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा एयरपोर्ट के यात्रियों को बहुत सुविधा मिलेगी। इसे एक महत्वपूर्ण रीजलन कनेक्टिविटी रोड माना जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए लागत को नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यीडा, और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे। इस परियोजना से लगभग 10 लाख लोगों को समय पर आवागमन करने की सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक जाम से छूट मिलेगी।