कोल्हुई में ट्रैफिक जाम और अवैध स्टैंड, व्यापारियों ने एसपी से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

डीएन संवाददाता

महराजगंद जनपद के कोल्हुई में अवैध स्टैंड और जाम की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को सौंपा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन


महराजगंज: कोल्हुई में जाम की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को एसपी से मिलकर सारी समस्या से अवगत कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्रीराम जायसवाल ने बताया कि कोल्हुई में आए दिन वाहनों का बेतरतीब खड़ा होना जाम की समस्या का बड़ा कारण है।

यह भी पढ़ें | कोल्हुई मेन तिराहे पर पुलिस बूथ को लेकर बड़ा अपडेट, स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे एसपी

ई रिक्शा और ऑटो वाले कहीं भी गाड़ी खड़ी करके सवारियां बैठाने लगते हैं। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। कुछ ऐसे दुकानदार है जो रोड पर ही ठेला लगाकर समान बेचते हैं।

ऐसे में ग्राहक समान लेने पहुंचते है तो वो भी अपनी बाइक या साइकिल रोड पर ही खड़ी कर देते हैं। ऐसे में भी जाम की समस्या बनी रहती है। इसके लिए समाधान करना बेहद आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: कोल्हुई का हॉस्पिटल बना चर्चा का विषय, पुलिस ने दर्ज की शिकायत










संबंधित समाचार