प्रयागराज के संगम तट पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा..हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रयागराज में हनुमान मंदिर पहुंच गई हैं। प्रियंका ने हनुमान मंदिर में आरती उतारकर पूजा-अर्चना की। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
प्रयागराज: कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार से यूपी के प्रयागराज से गंगा यात्रा के जरिए अपने चुनावी मिशन का आगाज करेंगी। प्रियंका आज प्रयागराज में हनुमान मंदिर पहुंच गई हैं यहां उन्होंने हनुमान मंदिर में आरती उतारकर पूजा-अर्चना की।
यह भी पढ़ें |
महासचिव बनने के बाद पहली बार कांग्रेस दफ्तर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा
शहीद के परिजनों से करेंगी मुलाकात
प्रियंका प्रयागराज से नौका के जरिए ‘गंगा-जमुना तहजीब यात्रा’ की शुरुआत करेंगी। इस यात्रा का समापन पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में होगा। प्रयागराज में प्रियंका गांधी के कार्यक्रम का पहला पड़ाव दुमदुमा घाट होगा, जबकि दूसरा पड़ाव सिरसा घाट होगा, जहां प्रियंका गांधी पुलवामा के शहीद के परिवार से मुलाकात करेंगी।
यह भी पढ़ें |
Politics: कोरोना से मुक्ति के लिए टेस्टिंग बढ़ाना ज़रूर- प्रियंका गांधी
प्रियंका के लिए 19 मार्च की शाम को वाराणसी के मशहूर अस्सी घाट पर एक स्वागत समारोह भी रखा गया है और वह 20 मार्च को दिल्ली रवाना होने से पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी।