जम्मू-कश्मीर को लेकर सियासी हलचल तेज, PM मोदी ने 24 जून को करेंगे सर्वदलीय बैठक

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर को लेकर फिर के बार सियासी हलचल तेज होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी करेंगे ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता
पीएम मोदी करेंगे ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता


नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 जून को सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है। इस सर्वदलीय बैठक में जम्मू और कश्मीर दोनों ही क्षेत्रों के नेताओं को बुलाया गया है। पीएम मोदी इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। सर्वदलीय बैठक की घोषणा के बाद जम्मू कश्मीर को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी की सर्वदलीय बैठक आज, धारा 370 हटने के बाद एक मंच पर सब नेता, जानिये क्या है एजेंडा

ताजा जानकारी के मुतबिक इस सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं। बताया जाता है कि इस मीटिंग में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और वहां विधानसभा चुनाव कराने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। 

यह भी पढ़ें | सैनिकों संग चौथी बार दिवाली मनाने LOC पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

यह भी जानकारी सामने आयी है कि शुक्रवार तक जम्मू-कश्मीर की 9 राजनीतिक पार्टियों को इस मीटिंग के लिए न्योता दिया गया है, लेकिन पीएम के साथ होने वाली मीटिंग में 16 पार्टियों को बुलाए जाने की संभावना है। हालांकि, सभी को अभी तक औपचारिक न्योता नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसके लिये सभी पार्टयों को औपचारिक न्यौता दिया जायेगा।










संबंधित समाचार