स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी के पांचवें संबोधन शामिल होंगी ये नई बातें

डीएन संवाददाता

72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को संबोधित करेंगे। लाल किले से पीएम मोदी का यह 5वां संबोधन है। पीएम के इस पांचवें संबोधन में कई बातें नई होगी। जानिये इसकी खासियत..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: देश की आजादी की 72वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाल किले से देश की जनता का संबोधन कई मायनो खास होगा। बतौर प्रधानमंत्री मोदी का यह पांचवा संबोधन है, जिसमें वह देश के लिये जनता की राय और अच्छे विचारों को भी शामिल कर सकते है।


पिछले जुलाई माह के अंत में पीएम मोदी ने अपने 15 अगस्त के भाषण के लिये देश की जनता से राय मांगी थी, पीएम मोदी को देश भर से लगभग 30 हजार लोगों ने अपने विचार भेजे हैं। पीएम मोदी को लगभग 15 हजार सुझाव उनके आधिकारिक ऐप नमो के जरिये प्राप्त हुए जबकि लगभग 8,500 आईडिया mygov.in के जरिये प्राप्त हुए।










संबंधित समाचार