जौनपुर: पुजारी ने लगाया पूर्व आईपीएस पर जमीन कब्जाने का आरोप
जौनपुर के एक पूजारी विजय कुमार ने जमीन कब्जाने का आरोप राज्य के एक पूर्व आईपीएस पर लगाया है। पूजारी ने मामले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
जौनपुरः एक मंदिर के पूजारी विजय कुमार ने पुलिस महानिदेशक के पद पर रहे एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले 35 सालों से मन्दिर की का जमीनी विवाद चल रहा है। इस बारे में मदद के लिए उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: रहस्यमयी आग से लोगों में फैली दहशत, बार-बार बुझाने के बाद भी जल जा रहे घर
मछलीशहर तहसील के अंतर्गत आने वाले तरहठी (मनोरथपूर) गांव निवासी रघुवीर मिश्र पुत्र परमानन्द मिश्र ने अपनी करीब 7 बीघा जमीन भगवान शिव मंदिर को दान पत्र लिखकर दिया था। जिसके प्रबंधन के लिए विजय कुमार उपाध्याय पुत्र राजाराम उपाध्याय को नियुक्त किया गया था। रघुवीर मिश्र की मौत के बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जमीन पर जबरदस्ती जमीन कब्जाने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़ में दस हजार के इनामी सहित दो बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से सिपाई घायल
इसके बाद विवादित जमीन को संबंधित अधिकारी ने खरीद लिया, इसके बाद से ही ये विवाद चला आ रहा है।