Weather Update: प्री-मानसून बारिश से मिलेगी राहत, लेकिन कई राज्यों में बजेगा लू का डंका

डीएन ब्यूरो

देश के कई हिस्सों में तीखी गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान लोगों को प्री-मानसून बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद
गर्मी और लू से राहत मिलने की उम्मीद


नई दिल्ली: मौसम विभाग और स्कायमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में 12 अप्रैल तक बारिश की संभावना जताई गई है। इस बारिश से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में गर्मी की तीव्रता कुछ समय के लिए कम हो सकती है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्कायमेट के मुताबिक, बीते कुछ दिनों में बिहार, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश हुई है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली है। वहीं, 12 अप्रैल तक उत्तरी भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इससे फिलहाल लू की स्थिति थोड़ी कमजोर हो सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी पुष्टि की है कि 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, और मुजफ्फराबाद में बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड में 12 अप्रैल तक बारिश का अनुमान है। 10 से 12 अप्रैल के बीच उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में भी आंधी और गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें | Weather News: यूपी और बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आंधी-तूफान के साथ ओले गिरने की संभावना

हालांकि, राहत की इस फुहार के बीच राजस्थान, गुजरात और सौराष्ट्र के आंतरिक क्षेत्रों में लू का असर अभी भी बना हुआ है। पाकिस्तान के सिंध और मध्य भागों से उठ रही गर्म हवाएं इन क्षेत्रों की ओर बढ़ रही हैं, जिससे तापमान में और बढ़ोतरी का खतरा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले सप्ताह के मध्य तक इन इलाकों में गर्म हवाओं का प्रकोप और तेज हो सकता है।

IMD ने चेतावनी दी है कि 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा, बिहार में 11 अप्रैल को, जबकि उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में 10 से 12 अप्रैल के दौरान भारी बारिश के आसार हैं।

मौसम विभाग का यह भी कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। हालांकि, अगले 3 दिनों के बाद तापमान में दोबारा 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है। मध्य भारत और पश्चिम भारत में भी इसी तरह का तापमान घटने-बढ़ने का सिलसिला बना रह सकता है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

विशेष रूप से 14 से 16 अप्रैल के बीच पश्चिमी राजस्थान, और 16 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में लू का एक नया दौर शुरू हो सकता है। 










संबंधित समाचार