Weather Update: पहाड़ों पर बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी का बढ़ता प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

देश के कुछ हिस्सों में बारिश और कुछ हिस्सो में तेज गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 30 मार्च तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के खत्म होने का संकेत देते हुए अलर्ट जारी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

पहाड़ों पर बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप
पहाड़ों पर बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप


नई दिल्ली: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 2 दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मार्च के अंत की ओर बढ़ते समय, देश के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज हवाएं चलने के बावजूद, मौसम विभाग ने 30 मार्च तक अधिकांश क्षेत्रों में बारिश के खत्म होने का संकेत दिया है। अधिकारियों ने भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है, जिससे खासकर उत्तर प्रदेश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: उत्तर पश्चिम भारत में बढ़ेगी गर्मी, कश्मीर से कर्नाटक तक हल्की बारिश की संभावना

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के कुछ जिलों में ताबड़तोड़ बारिश हुई, जबकि पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और तेलंगाना में ओलावृष्टि देखने को मिली। मौसम के मिजाज को लेकर सतर्कता बरतते हुए, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में तेज हवाओं के चलने की भी खबरें आई हैं।

गुजरात के सुरेंद्रनगर में देश का सबसे अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वर्तमान में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं, जिनमें से एक झारखंड और बिहार के ऊपर, जबकि दूसरा कतर के पास सक्रिय है। इन विक्षोभों के कारण 27 मार्च तक हिमालयी क्षेत्र में बारिश शुरू होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी पड़ने का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आगामी 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम भारत और पूर्वोत्तर भारत में भी तापमान में 4 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी का पूर्वानुमान लगाया है। 










संबंधित समाचार