UP Police: प्रयागराज के SSP का बड़ा एक्शन, 12 दरोगा लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में हड़कंप, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एसएसपी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के 12 दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रयागराज में 12 दरोगा लाइन हाजिर (सांकेतिक फोटो)
प्रयागराज में 12 दरोगा लाइन हाजिर (सांकेतिक फोटो)


प्रयागराज: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने विभिन्न थाना क्षेत्रों के दरोगाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आम जनता की विभिन्न शिकायतों को लेकर एसएसपी ने 12 दरोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है। सभी दरोगाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें भी खोल दी गई है। एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

एसएसपी ने जनपद के हंडिया, झूंसी, मऊआइमा, नैनी, कर्नलगंज और खीरी थाना के 12 दरोगाओं के खिलाफ लाइन हाजिर की कार्रवाई की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लाइन हाजिर किये गये दरोगाओं की कार्यप्रणाली सही नहीं पायी गयी। उनके खिलाफ आम जनता से भी शिकायतें मिल रही थी।

एसएसपी ने हंडिया थाने से राजेश पाठक, मो शमीम खान, सुशील कुमार यादव, प्रभारी चौकी कस्बा नैनी से यशकरन यादव, कर्नलगंज से कलीमउल्ला, झूंसी थाने से नौशाद अहमद, अनीस फातिमा, शमशाद हुसैन खां, प्रभारी चौकी सड़वा औद्योगिक थाने से परलोक चौधरी, मऊआइमा थाने से रामभवन वर्मा, रणजीत सिंह और खीरी थाने से कीरत कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। 

इसके साथ ही एसएसपी ने लाइन हाजिर किये गये सभी दरोगाओं की कार्यप्रणाली से संबंधित प्रारंभिक जांच की फाइलें खोलने का आदेश भी जारी कर दिया है। माना जा रहा इन दरोगाओं के खिलाफ भ्रष्टाचार, कदाचार तथा अपराधियों, दबंगों, दलालों से साठ-गांठ की भी शिकायतें मिली थी। 










संबंधित समाचार