प्रतापगढ़: Ayodhya Prayagraj Highway पर भीषण हादसा, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 3 घायल
प्रतापगढ़ में अयोध्या प्रयागराज नेशनल हाईवे पर बुधवार को सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्रतापगढ़: यूपी के प्रतापगढ़ में बुधवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर भयानक सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार भुपियामऊ के बबुरहा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गई जिससे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जबकि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसे में हताहत सभी श्रद्धालु बिहार, झारखंड और कोलकता के बताए जा रहे हैं। कार में कुल 7 लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें |
प्रतापगढ़ः ऐसा गांव, जहां आजादी के 70 साल बाद भी नहीं पहुंची बिजली
जानकारी के मुताबिक अयोध्या दर्शन के बाद प्रयागराज स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी कार में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस घर में कार घुसी, वहां सो रहे दंपति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि ग्रामीणों और पुलिस को कार में सवार लोगों को बाहर निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने बताया कि हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। मरने वाले श्रद्धालु झारखंड, बिहार और टीटागढ़ कोलकता के रहने वाले थे। उनकी पहचान की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें |
खेत में लगाई गई बाड़ में दौड़ रहे करंट से हुई किशोरी की मौत
पुलिस मामले की जांच कर रही है।