लखनऊ: मंत्री के घर के बाहर टमाटर फेंकने में सपा छात्रसभा की नेता समेत 6 लोग गिरफ्तार

डीएन संवाददाता

यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर टमाटर फेंकने के मामले में पुलिस ने समाजवादी छात्रसभा की नेता पूजा यादव के अलावा 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पूजा ने कहा कि नेता द्वारा यादवों के खिलाफ गलत टिप्पणी की गयी थी, जिसके लिये उन्हें माफी मांगनी चाहिये।



लखनऊ: यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर टमाटर फेंकने के मामले में समाजवादी छात्रसभा की नेता पूजा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने अराजकता फ़ैलाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  

समाजवादी छात्रसभा के एक और कार्यकर्ता मुलायम सिंह यादव ने पुलिस के सामने खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया है। पूजा यादव को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने उनके कार्यालय जा रही थीं।

कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के घर के बाहर समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ द्वारा अंडे और टमाटर फेंकने की घटना पर पुलिस ने आइपीसी की धारा  147, 427, के तहत मामला दर्ज किया है।  

इस मामले में गिरफ्तार पूजा यादव ने अंडे और टमाटर फेंकना स्वीकार करते हुए कहा कि उसने कोई गलती नहीं की। पूजा का कहना है कि मंत्री ने एक खास जाति के प्रति गलत टिप्पणी की थी, जिसके लिये मंत्री को माफी मांगनी चाहिये। 










संबंधित समाचार