धीरे से बोले मुलायम, सुनने को झुक गए पीएम
योगी आदित्यनाथ यूपी के 21वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे तो पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव भी शामिल हुए। इस बीच पीएम मोदी और मुलायम के बीच एक तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
नई दिल्ली: जब योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी होने वाली थी उसी वक्त पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह मंच पर पहुंचे। मंच पर पहुंचने पर बीजेपी नेताओं ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच पर अमित शाह, पीएम मोदी, केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी शासित राज्यों के तमाम सीएम और कई केंद्रीय मंत्री मौजूद थे।
यह भी पढ़ें |
योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में कौन-कौन बना मंत्री..
शपथ ग्रहण कार्यक्रम समाप्त होने पर मुलायम सिंह ने अखिलेश और मोदी का हाथ पकड़कर एक दूसरे से मिलाया। इस बातचीत के दौरान सभी नेताओं के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी। चाहे वे अमित शाह हों, केशव प्रसाद मौर्य हों या फिर शिवराज सिंह चौहान। हर किसी के चेहरे पर खुशियां थी। अखिलेश यादव और नरेंद्र मोदी भी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का अभिवादन किया और हाथ मिलाया।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अखिलेश के कंधे पर हाथ रखकर किनारे ले गए मोदी:
मंच से जाते वक्त पीएम मोदी अखिलेश यादव का हाथ पकड़कर किनारे ले गए और बातचीत की। जब अखिलेश अचानक शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंच पर पहुंचे तो बीजेपी नेताओं को बहुत खुशी हुई। सभी नेताओं ने हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।