रायबरेली: विधायक पर हमले के आरोपी को पुलिस ने लिया हिरासत में

डीएन संवाददाता

सलोन के विधायक पर हमला करने और डीएम, एसपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पकड़ा गया विधायक पर हमले  का आरोपी
पकड़ा गया विधायक पर हमले का आरोपी


रायबरेली: जनपद पुलिस ने फेसबुक लाइव कर डीएम एसपी को खुली चुनौती देने और सलोन विधानसभा क्षेत्र से विधायक व पुलिस वालों के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मामला ज़िले के चर्चित अर्जुन हत्याकाण्ड मामले से जुड़ा है। बीते अगस्त माह में नसीराबाद थाना इलाके के पिछवरिया में दलित युवक अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या हुई थी। हत्या के बाद भीम युवा संगठन ने जमकर धरना प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रायबरेली में युवक की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मामला दर्ज

धरना प्रदर्शन के दौरान सलोन भाजपा विधायक अशोक कोरी पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें भीम युवा संगठन के मुखिया देवेंद्र भीमराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

भीमराज को उठाये जाने के बाद उसके भाई शैलेन्द्र कुमार ने फेसबुक लाइव कर ज़िले के डीएम एसपी को खुली चुनौती देते हुए पुलिस वालों व भाजपा विधायक के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

यह भी पढ़ें | Raebareli: ग्रामीणों ने संदिग्ध व्यक्ति को चोर समझकर पकड़ा, पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस को तब से ही शैलेन्द्र कुमार की तलाश थी। पुलिस ने आज शैलेन्द्र कुमार को उसके अमेठी जिले में फुरसतगंज थाना इलाके से उठाकर गिरफ्तार कर लिया है। 

नसीराबाद पुलिस ने बताया कि धरई चौराहा नसीराबाद पर जाम लगाने और सलोन विधायक पर हमले के अभियुक्त शैलेंद्र कुमार पुत्र राम कुमार रावत निवासी खैर हना थाना फुरसतगंज जनपड़ अमेठी को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।










संबंधित समाचार