गोरखपुर में कई कुख्यातों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, लाखों की संपत्ति जब्त
गोरखपुर में गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की संपत्ति जब्त की है। पढिए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराध और गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तेज कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर शुरू की गई इस मुहिम के तहत पुलिस ने दो कुख्यात अभियुक्तों की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित संपत्ति को जब्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल के नेतृत्व में की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवादाता अनुसार जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश के आदेश पर थाना रामगढ़ताल में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 545/2024 के तहत, धारा 2(ख)(i)(viii)(xi)(xii)/3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत यह कार्रवाई हुई।
जब्त की गई संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई तहसीलदार नरेंद्र कुमार (तहसील खजनी) की उपस्थिति में रामगढ़ताल थाना पुलिस टीम द्वारा पूरी की गई।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: गोरखपुर को मिली नई पुलिस चौकी, जानिये इसकी खास बातें
जब्त की गई संपत्ति
अभियुक्त राहुल शर्मा: पुत्र सुनील शर्मा, निवासी गाईबेला, थाना सिकरीगंज, गोरखपुर। इनके पास से एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार राहुल शर्मा और विशाल सिंह ने लूट, डकैती और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए यह संपत्ति अर्जित की थी।
अभियुक्त विशाल सिंह के पास से एक मोटरसाइकिल जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में हत्या के प्रयास का आरोपी जानिये कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
राहुल शर्मा के खिलाफ थाना कैंट, गोरखपुर में आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं। इन अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।