Crime in Gorakhpur: नहीं थम रहे सुसाइड के मामले, गोरखपुर में महिला ने इस तरह की जान
गोरखपुर विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो, मंगलपुर में एक विवाहिता ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला की पहचान रीमा देवी पत्नी जलंधर निषाद के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur News: घायलों की मदद करना पड़ा महंगा, मुकदमा दर्ज, जानिये ये हैरान करने वाला मामला
स्थानीय लोगों में सनसनी
रीमा की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के अनुसार, महिला के आत्महत्या करने के पीछे पारिवारिक या अन्य किसी कारण की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में जुटी
डाइनामाइट न्यूज संवादाता मुतावित पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, पुलिस मृतका के परिवारवालों और ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके।
यह भी पढ़ें |
Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में तीन कुख्यातों के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई, जानिये पूरा अपराधनामा