अपराधियों पर पुलिस का सख्त एक्शन, 8950 बदमाश गिरफ्तार, जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष कार्रवाई के तहत राज्य के समस्त जिलों के 12,854 स्थानों पर दबिश देकर वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक विशेष कार्रवाई के तहत राज्य के समस्त जिलों के 12,854 स्थानों पर दबिश देकर वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18,826 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 4,143 दलों ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी। उन्होंने बताया कि इसमें वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें | राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने किया बड़ा खुलास, जाने पूरा मामला

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि बीकानेर रेंज में 3304 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 806 दलों ने 2997 स्थानों पर दबिश देकर कुल 924 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि भरतपुर में 1542 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 315 दलों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह अजमेर रेंज में 980 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 190 दलों ने 694 स्थानों पर दबिश देकर 115 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | बीकानेर डकैती कांड: सीकर पुलिस बड़ी सफलता, दो और डकैत गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

उन्होंने बताया कि जयपुर आयुकतालय में 3090 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के 1029 दलों ने 1029 स्थानों पर दबिश में कुल 296 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा रेंज स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में बैठकर समस्त कार्रवाई की निगरानी की गई जबकि जिला एसपी क्षेत्र में दलों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहे।










संबंधित समाचार