Road Accident: गश्त के दौरान पुलिस की जीप को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, पुलिस कर्मी घायल
मंगलवार की रात को गश्त कर रही कोल्हुई पुलिस की जीप को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमें तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के जोगियाबारी गांव के सामने बीती रात गश्त कर रही पुलिस जीप को तेज रफ़्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। इस घटना में पुलिस जीप में सवार एकसड़वा पुलिस चौकी इंचार्ज रामजीत, चालक राम बिलास और सिपाही सुशील घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलटी ट्रक, यातायात हुआ प्रभावित
मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार से पुलिस जीप में टक्कर हुई है वह कार लक्ष्मीपुर सीएचसी के एक डॉक्टर की बताई जा रही है। डॉक्टर रात में एक बजे नौतनवा की तरफ जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर होने से कार का एयरबैग खुल गया जिससे डॉक्टर की जान बच गई।
यह भी पढ़ें: कई दिनों से आतंक मचाने के बाद पकड़ा गया पागल बंदर, लोगों ने ली राहत की सांस
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बस और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, कई गंभीर घायल
सूचना पाकर कोल्हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। एस आई ने बताया रात में पुलिस गश्त कर रही थी उसी समय ये हादसा हो गया।