Police Detains Farmers: देखिये किसानों को पुलिस ने कैसे लिया हिरासत में

डीएन ब्यूरो

नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट



नोएडा: उत्तर प्रदेश के किसानों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दलित प्रेरणा स्थल पर धरना कल सोमवार से धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। किसानों को यहां से डासना समेत अलग क्षेत्रों में ले जाया जा रहा है। 

पुलिस कार्रवाई के बाद माहौल हुआ तनावपूर्ण

यह भी पढ़ें | Farmers Protest Video: आंदोलनकारी किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में, हालत तनावपूर्ण

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता रोहित गोयल के मुताबिक पुलिस की इस कार्रवाई से यहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

किसानों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिये जाने के बाद डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने किसानों के धरना स्थल दलित प्रेरणा स्थल का भी जायजा लिया और अंदर के हालातों को जानने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें | Jharkhand Election 2024: झारखंड में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, दिग्गज नेता BJP में शामिल

इस दौरान कुछ किसानों ने किसान नेताओं और पुलिस पर उनके साथ धोखा करने के भी आरोप लगाये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मंगलवार सुबह पूरी टीम के साथ दलित प्रेरणा स्थल पहुंची। जिसके बाद दलित प्रेरणा स्थल पर आंदोलन कर रहे करीब 700 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।










संबंधित समाचार