भारत-नेपाल सीमा में फ्लैग मार्च, अराजक तत्वों पर पैनी नजर, जानिये महराजगंज पुलिस-प्रशानस का ये ऑपरेशन
लोकसभा चुनाव और त्योहारों को लेकर अब महराजगंज जिले की पुलिस समेत एसएसबी टीम पैदल गश्त कर अराजकतत्वों पर पैनी नजर रख रही है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
![पुलिस और एसएसबी के सुरक्षा बल](https://static.dynamitenews.com/images/2024/03/19/police-and-ssb-team-reached-india-nepal-border-areas-on-foot-gave-this-big-warning-to-anarchists/65f96c5c1be01.jpg)
सोनौली (महराजगंज): लोकसभा चुनाव और त्योहारों के करीब आते ही महराजगंज प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। मंगलवार को नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों के चौराहे, गावों, सड़कों पर पुलिस एसएसबी के साथ मिलकर पैदल फ्लैग मार्च किया।
अराजक तत्वों को चेतावनी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान को देखते हुए पुलिस एसएसबी की टीम ने फ्लैग मार्च किया। लाउडस्पीकर के माध्यम से अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गयी।
यह भी पढ़ें |
भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर नशीली दवाओं व इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, नेपाली मोटरसाइकिल जब्त
सुरक्षा का एहसास कराया
खनुआ सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी हरदी डाली के असिस्टेंट कमांडेंट आर सी गुरुंग व खनुआ चौकी प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे आगामी त्योहार रमजान और होली को लेकर गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस काफी मुस्तैद दिखाई दे रही है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: 12 बोरी मटर लेकर नेपाल जा रहे तस्करों को SSB और पुलिस ने दबोचा