PM Narendra Modi: पीएम मोदी को अमेरिका के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

डीएन ब्यूरो

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किा गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

पीएम मोदी(फाइल फोटो)
पीएम मोदी(फाइल फोटो)


वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित लीजन ऑफ मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। पीएम मोदी की तरफ से इस अवॉर्ड को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने रिसीव किया है।

लीजन ऑफ मेरिट अमेरिका का सबसे सम्मानित अवॉर्ड में से एक है। यह सम्मान अमेरिकी सेना के ऑफिसर, अमेरिका के लिए कुछ बड़ा करने वाले व्यक्ति या फिर किसी दूसरे देश के प्रमुख को दिया जाता है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट सी ओब्रायन ने इसकी जानकारी दी। उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लीजन ऑफ मेरिट से सम्मानित किया है। पीएम मोदी को अमेरिका-भारत सामरिक साझेदारी को बढ़ाने में उनके नेतृत्व के लिए यह सम्मान दिया गया। 

पीएम मोदी के अलावा ट्रंप ने यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और पूर्व जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को दिया है। 










संबंधित समाचार