पीएम मोदी ने दी बिहार को कई सौगातें, नेशनल हाईवे समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास
पीएम नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई बातें कही औऱ बिहार के लिये कई परियोजनाओं की घोषणा की। पढ़ें क्या-क्या कहा पीएम मोदी ने..
मोतिहारी: पीएम नरेंद्र मोदी आज मोतिहारी में चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम ने मोतिहारी में एलपीजी टर्मिनल-बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भले ही यह चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का समापन है, लेकिन यह शुरुआत भी है स्वच्छता की ओर।
पीएम मोदी के संबोधन की खास बातें..
-चलो चंपारण, इस नारे के साथ आज देश के कोने कोने से स्वाच्छाग्राही यहां जुटे हैं, मैं आपके इस उत्साह को प्रणाम करता हूं
-पिछले 100 सालों में तीन बार जब देश के सामने बड़ी चुनौतियां आईं तब बिहार ने दी देश को रास्ता दिखाया
-सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जो कार्य करके दिखाया है, उसने सभी का हौसला बढ़ा दिया। बिहार एक मात्र ऐसा राज्य था, जहां स्वच्छता का दायरा 50% से कम था लेकिन एक हफ्ते के स्वच्छाग्रह अभियान के बाद बिहार ने इस बैरियर को तोड़ दिया।
-जो लोग कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता नहीं है, वो यहां आकर देख सकते हैं कि कैसे 100 वर्ष पहले का इतिहास, आज फिर साक्षात, हमारे सामने खड़ा है
यह भी पढ़ें |
बिहार जहरीली शराब का कहर जारी, मोतिहारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हुई
-स्वच्छता से जुड़ा मिशन हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई, बिहार की सरकार हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही है।
-आज जिन योजनाओं का शिलान्यस किया गया, उसमें मोतिहारी की योजना भी है, मोतिहारी झील के कारण ही यह शहर सुंदर है, इन योजनाओं से इस झील का भी विकास होगा और पर्यटकों के लिये भी कई सुविधाएं मिलेंगी।
-सरकार गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक गंगा की सफाई में जुटी हुई है, जिसमें बिहार का सबसे बड़ा योगदान है। गंगा तट के गांवों को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा रहा है। देश के पांच राज्य.. जिसमें उत्तराखंड और बिहार भी शामिल है, उम्मीद है कि ये सभी राज्य गंगा तट पर खुले में शौच से जल्द मुक्त होंगे।
-आज की योजनाएं पूर्वी भारत के विकास की योजनाएं है, जिसमें यूपी, बिहार-झारखंड, उड़ीसा आदि राज्य शामिल है। यहां हर तरह की सुविधायें विकसित की जा रही है।
-चंपारण के लिये दो रेल परियजनाओं का शिलान्यास कियाृ गया, इससे नेपाल से भी संपर्क बढ़ेगा, इससे सीधे दिल्ली तक का आवागमन भी सुगम होगा।
-चंपारण हमसफर रेल की भी शुरूआत की गयी है, यह ट्रेन सीधे दिल्ली तक चलेगी
यह भी पढ़ें |
बिहार: मुठभेड़ में दो डकैत मारे गए, तीन पुलिसकर्मी जख्मी
-अब फाइलों को दबाने की संस्कृति बंद कर दी गयी है, हम जनता के साथ मिलकर जनता के विकास के लिये काम कर रहे हैं
-आज लगभग 900 करोड़ रुपए के नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया है। औरंगाबाद से चोरदहा का जो सेक्शन अभी 4 लेन का है, उसे 6 लेन बनाने का काम आज से शुरू हो रहा है। इससे बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों को फायदा मिलेगा
-स्वच्छ भारत अभियान जिस तरह एक जन आंदोलन के रूप में देश में फैला है, वह कई विश्वविद्यालयों के लिये एक केस स्टडी बन गया है, जब तक स्वच्छता देश के हर आदमी के जीवन का हिस्सा नहीं बनेगी, तब तक हमारा मिशन पूरा नहीं होगा
-जितना ज्यादा आप लोगों के स्वच्छता के लिये जागरूक करेंगे हमारा मिशन उतना ही अधिक सफल होगा