National: लॉकडाउन पर आज पीएम मोदी की अहम बैठक शुरू, अरविंद केजरीवाल ने की छूट की मांग
लॉकडाउन पार्ट 3 जल्द ही खत्म होने वाला है। इसके बाद होने वाली नितियों पर सरकार जल्द ही कोई नया कदम उठा सकती है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः लॉकडाउन पार्ट 3 को बाद की नीतियों को लेकर जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सभी अपनी-अपनी राय रख रहे हैं।
मीटिंग में पीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और संबंधित अधिकारी भी मौजूद हैं। बैठक दो सत्र में होगी। पहला सत्र 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। दूसरा सत्र शाम 6 बजे से शुरू होगा और बैठक का निष्कर्ष निकलने तक बैठक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें |
बुंदेलखंड में गरजे मोदी- कहा बंद होगा अवैध खनन का धंधा
Prime Minister Narendra Modi's 5th video conference meeting with Chief Ministers, begins. #COVID19 pic.twitter.com/OWriGpL8VC
— ANI (@ANI) May 11, 2020
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छूट की मांग की है। केजरीवाल का कहना है कि लॉकडाउन ने आर्थिक स्थिति बिगाड़ दी है। ऐसे में दिल्ली को खोलना जरूरी है।
यह भी पढ़ें |
नकल वाले बयान पर अखिलेश यादव का पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा पलटवार