पीएम मोदी का ऐलान- राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर लगेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी से ठीक पहले बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस कीव्भय मूर्ति लगाई जाएगी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी ने ट्विट की नेताजी की मूर्ति
पीएम मोदी ने ट्विट की नेताजी की मूर्ति


नई दिल्ली: अमर जवान ज्योति पर जलने वाली लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ विलय करने के फैसले को लेकर सरकार पर कांग्रेस के हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है। पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि राजधानी में स्थित इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य मूर्ति लगाई जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

कांग्रेस के हमलों के बीच पीएम मोदी ने शुक्रवार को दो ट्वीट किये। पीएम मोदी ने लिखा कि, इस समय पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नेताजी की ग्रेनाइट से बनी भव्य प्रतिमा इंडिया गेट पर स्थापित की जाएगी। यह उनके प्रति भारत की कृतज्ञता का प्रतीक होगा।

पीएम मोदी ने अपने दूसरे ट्विट में कहा कि, जब तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भव्य प्रतिमा नहीं बन जाती, तब तक उनकी होलोग्राम प्रतिमा उसी स्थान पर लगाई जाएगी। मैं 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करूंगा।

शुक्रवार सुबह ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के अमर जवान ज्योति की लौ को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ के साथ विलय करने का फैसले पर बड़ा हमला बोला था। राहुल गांधी ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा। 










संबंधित समाचार