पीएम मोदी ने श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में किये दर्शन, जनसभा में काग्रेस-BRS पर बोले बड़े हमले

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर का दौरा किया और पूजा की। उसके बाद उन्होंने संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पीएम मोदी
पीएम मोदी


संगारेड्डी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर का दौरा किया और पूजा की। उसके बाद वह संगारेड्डी पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि BRS हो या कांग्रेस दोनों एक जैसी ही पार्टियां हैं। BRS और कांग्रेस में गठबंधन है या नहीं ये तो तेलंगाना वाले बताएंगे। लेकिन दुनिया को ये पता है कि BRS और कांग्रेस के बीच घोटाला बंधन बहुत मजबूत है। घोटाला बंधन यानी तेलंगाना की लूट में दोनों एक दूसरे को कवर फायर देते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों पार्टियों के बीच सांठगांठ है. वे एक-दूसरे के घोटाले को कवर प्रदान करते हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना को अपना नया एटीएम बनाया है।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा होना आवश्यक है। पिछले 10 वर्ष से केंद्र सरकार तेलंगाना को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर काम कर रही है। 

पीएम मोदी ने इसस पहले सिकंदराबाद के श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने संगारेड्‌डी में 7200 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तेलंगाना राज्य दौरे के दूसरे चरण की शुरुआत सिकंदराबाद में प्रसिद्ध उज्जयिनी महाकाली मंदिर में दर्शन के साथ की।

वह राजभवन से सड़क मार्ग से यात्रा करते हुए सिकंदराबाद के जनरल बाजार गए और मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने देवी को रेशम की साड़ी और अन्य प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद प्रधानमंत्री का बेगमपेट एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (CARRO) का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी का विकासात्मक कार्यक्रमों का शुभारंभ और लोकार्पण करने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से संगारेड्डी पहुंचे।










संबंधित समाचार