पीएम मोदी: कच्छ की धरती में दुनिया को आकर्षित करने की ताकत है

डीएन संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं आज पीएम मोदी कांडला पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थें जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांडला पोर्ट लघु भारत है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी


कांडला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंच चुके हैं। पीएम ने आज यहां कांडला पोर्ट में करीब एक हजार करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया और लोगों को संबोधित भी किया।

 

कांडला पोर्ट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कच्छ की धरती में बहुत ताकत है साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की कीमत क्या होती है ये कच्छ के लोग ही जानते हैं। कच्छ की धरती में दुनिया को आकर्षित करने का सामर्थ्य है।

 

उन्होंने कहा कि देश में उत्तम से उत्तम व्यवस्था वाले बंदरगाहों का होना बहुत जरूरी है। आज कंडला पोर्ट ने प्रमुख बंदरगाहों में अपनी जगह बना ली है। पोर्ट सेक्टर में काम करने वाले हर इंसान को इस सेक्टर की ग्रोथ अचंभित भी कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सहयोग से विकसित किए जा रहे ईरान के चाबहार पोर्ट को कांडला पोर्ट को जोड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए अर्थव्यवस्था के विकास में इंफ्रास्ट्रक्चर, दक्षता और पारदर्शिता की जरूरत होती है। पीएम ने कहा कि अच्छे बंदरगाह देश के विकास में बेहद अहम होते हैं। इन बंदरगाहों से व्यापार में बढ़ोतरी से देश की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक मदद मिलती है।










संबंधित समाचार