पीएम मोदी ने विकास को लेकर कर्नाटक और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों पर बोला हमला, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक और राजस्थान में विकास के अभाव को लेकर कांग्रेस सरकारों की आलोचना की। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


पुणे:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कर्नाटक और राजस्थान में विकास के अभाव को लेकर कांग्रेस सरकारों की आलोचना की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मोदी ने कहा, 'कर्नाटक सरकार ने स्वीकार किया है कि उसके पास बेंगलुरु के विकास के लिए धन नहीं है। राजस्थान में भी यही स्थिति है, जहां राज्य भारी कर्ज में डूबा हुआ है और विकास परियोजनाएं रुकी हुई हैं।'

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

प्रधानमंत्री दो नयी पुणे मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाने और पुणे में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, “बेंगलुरु वैश्विक निवेशकों का केंद्र और एक आईटी हब है, लेकिन राज्य सरकार की घोषणा के दुष्परिणाम इतने कम समय में वहां देखने को मिल रहे हैं। अगर कोई पार्टी अपने स्वार्थ के लिए राज्य का खजाना खाली कर देती है, तो इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है।''

यह भी पढ़ें | कर्नाटक और हिमाचल विधानसभा चुनाव राहुल गांधी की आवाज दबाने का परिणाम, जानिये किसने कही ये बात

मोदी ने कहा, “हम राजस्थान में भी यही स्थिति देख रहे हैं। वहां विकास कार्य ठप हैं।''










संबंधित समाचार