Whatsapp: वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी के खिलाफ याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट से रोक लगाने की मांग

डीएन ब्यूरो

वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है।याचिका में पॉलिसी को चुनौती देते हुए इस पर शीघ्र प्रतिबंध लगाने की भी मांग की गयी है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: पॉपुलर मैसेजिंग एप वॉट्सएप हाल ही में एक नई प्राइवेट पॉलिसी लेकर आया है। इस पॉलिसी को लेकर यूजर्स के बीच काफी कंफ्यूजन है। वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी है और इसे चुनौती देते हुए इसको शीघ्र प्रतिबंधित करने की मांग की गयी है। 

वकील चैतन्या रोहिल्ला की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की गयी याचिका में कहा गया है कि वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी किसी भी व्यक्ति के राइट टू प्राइवेसी के अधिकार का उल्लंघन है। इसलिये इस पर शीघ्र प्रतिबंध लगाया जाना चाहिये। कोर्ट से इस नई पॉलिसी पर तुरंत प्रभाव से रोक की मांग की गयी है।

बता दें कि वॉट्सएप की नई पॉलिसी के तहत कंपनी को यह अधिकार है कि वह किसी भी व्यक्ति की वर्चुअल तौर पर कोई भी गतिविधि देख सके।  

कोर्ट में दाखिल याचिका में यह भी कहा गया है कि वॉट्सएप की नई प्राइवेट पॉलिसी बिना सरकार से इजाजत लिए बनाई गई है, ऐसे में इस पर रोक लगाई जानी जरूरी है।










संबंधित समाचार