दिल्ली हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर हुई 30, चार नये जजों ने संभाला कार्यभार
दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को चार नये जजों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण कर बतौर जज कार्यभार संभाल लिया है, जिसमें एक महिला जज भी शामिल है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
नई दिल्ली: राजधानी में स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय में सोमवार को एक महिला जज समेत चार नये जजों ने शपथ ग्रहण कर बतौर जज कार्यभार संभाल लिया है। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मैनन ने सभी नये जजों को शपथ दिलाई।
सोमवार को शपथ लेने वाले जजों में जस्टिस ज्योति सिंह, प्रतीक जालान, अनूप जयराम भंभानी और संजीव नरूला है। नये जजों की नियुक्ति को सरकार के अनुमोदन के बाद हाल ही में राष्ट्रपति ने मंजूरी दी थी।
गौरतलब है कि दिल्ली उच्च न्यायालय में जजों की संशोधित संख्या 60 तक है लेकिन हाई कोर्ट नये जजों की नियुक्ति से पहले जजों की कमी से जूझ रहा है। इन नई नियुक्तियों से पहले हाई कोर्ट में जजों की संख्या केवल 26 थी।