गांव के विकास के लिये लोगों ने शुरू की ये अनूठी पहल, नेता काटेंगे चक्कर, जानिये पूरा मामला
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के तीन गांव के लोगों ने धमकी दी है कि यदि सरकार उनके गांवों से गुजरने वाली एक नदी पर स्थायी पुल बनाने की उनकी पुरानी मांग को पूरा नहीं करती है, तो वे अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के तीन गांव के लोगों ने धमकी दी है कि यदि सरकार उनके गांवों से गुजरने वाली एक नदी पर स्थायी पुल बनाने की उनकी पुरानी मांग को पूरा नहीं करती है, तो वे अगले साल होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, राइम मोको, पिडी राइम और टोडी राइम गांवों की आबादी लगभग 400 है और उनमें से लगभग 300 लोग मतदान करने के योग्य हैं। देश के इस पूर्वोत्तर राज्य की जनसंख्या 13.84 लाख है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय लोगों ने हिजुम नदी पर 20 मीटर लकड़ी का एक अस्थायी पुल बनाया है, लेकिन मानसून के दौरान यह भी किसी काम का नहीं रहता, क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ने पर पुल पानी में नीचे चला जाता है।
राइम मोको गांव निवासी पोकपे राइम ने कहा, ‘‘जब नदी उफान पर होती है, तो माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते। उन्हें डर होता है कि बच्चे लकड़ी के पुल से फिसल सकते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
One Nation One Election: 'एक देश, एक चुनाव' पर मोदी सरकार की मुहर
पोकपे ने कहा कि एक उचित पुल न होने के कारण मरीजों को अस्पताल ले जाना भी बहुत मुश्किल होता है।
गांवों के लोगों का मानना है कि सड़क के जरिए संपर्क सुविधा नहीं होने के कारण क्षेत्र को आर्थिक और सामाजिक नुकसान हो रहा है।
राइम मोको गांव के प्रधान गैम्बिन राइम ने कहा, ‘‘अगर राज्य सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो हम लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे और यदि आवश्यक हुआ, तो हम आगामी संसदीय और विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे।’’
पिडी राइम गांव के प्रधान पोकजो राइम ने कहा कि उन्होंने स्थानीय विधायक से 2014 में उनके चुनाव के बाद और 2019 में उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भी इन मांगों को उठाया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें |
भाजपा ने इन चार राज्यों में बदले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, इनको मिली नई जिम्मेदारी, यहां ब्राह्मण पर दांव
पोकजो राइम ने कहा, ‘‘हमारी आखिरी उम्मीद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (जो अरुणाचल प्रदेश से हैं) से बची है।’’
ये गांव आलो पश्चिम विधानसभा क्षेत्र और अरुणाचल पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू यहां से सांसद हैं और राज्य के उद्योग मंत्री तुमके बागरा इस विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।