अरुणाचल प्रदेश के ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नाम बदला गया, जानिये क्या है नया नाम

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ईटानगर के होलोंगी में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नाम को बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

होलोंगी में स्थित हवाई अड्डे के नाम को बदलने को मंजूरी
होलोंगी में स्थित हवाई अड्डे के नाम को बदलने को मंजूरी


नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का नया नाम अब ‘डोनी पोलो हवाई अड्डा, ईटानगर’ होगा। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इसके नाम में बदलाव को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार इस अत्याधुनिक हवाई अड्डे को 646 करोड़ रुपये की लागत से विकसित कर रही है। 

नया नाम ‘डोनी पोलो हवाई अड्डा’ अरुणाचल राज्य की परंपराओं एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति लोगों के सम्मान को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका की संसदीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग बताने वाला प्रस्ताव पारित किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने ईटानगर के होलोंगी में स्थित ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के नाम को बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने जनवरी, 2019 में होलोंगी ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास के लिए ‘सैद्धांतिक’ स्वीकृति प्रदान की थी। इस परियोजना को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा केंद्र सरकार और अरुणाचल प्रदेश की राज्य सरकार के सहयोग से विकसित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | पीएम मोदी ने अरुणाचल के पहले ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का किया उद्घाटन, जलविद्युत परियोजना भी देश को समर्पित










संबंधित समाचार