भारतीय मूल के लोगों का विदेशों में बज रहा डंका, सिंगापुर संसद में ये 3 इंडियन होंगे नियुक्त

डीएन ब्यूरो

सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों समेत नौ लोगों को संसद का मनोनीत सदस्य नियुक्त किया जाएगा और अगले महीने पद की शपथ दिलाई जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


सिंगापुर: सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के तीन व्यक्तियों समेत नौ लोगों को संसद का मनोनीत सदस्य नियुक्त किया जाएगा और अगले महीने पद की शपथ दिलाई जाएगी।

सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष और सिंगापुर बिजनेस फेडरेशन के परिषद सदस्य नील पारेख निमिल रजनीकांत, ‘प्लुरल आर्ट’ पत्रिका की सह-संस्थापक चंद्रदास उषा रानी और नानयांग बिजनेस स्कूल में पाठ्यक्रम समन्वयक तथा वकील राज जोशुआ थॉमस उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें संसद का मनोनीत सदस्य नियुक्त करने की सोमवार को घोषणा की गई।

यह भी पढ़ें | भारतीय मूल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता बनीं सिंगापुर के श्रम समूह की अध्यक्ष

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार मनोनीत सदस्यों की नियुक्ति के लिए सिंगापुर की संसद के अध्यक्ष टान चुआन-जिन की अध्यक्षता वाली विशेष चयन समिति के सामने 30 नाम पेश किए गए, जिनमें से नौ नामों का चयन किया गया।

राष्ट्रपति हलीमा याकूब 24 जुलाई को इन नौ व्यक्तियों को ढाई साल के लिए मनोनीत सदस्य नियुक्त करेंगी और अगस्त में संसद सत्र के दौरान इन्हें शपथ दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें | Singapore : सिंगापुर में भारतीय मूल के मंत्री ने अदालत में भ्रष्टाचार के आरोपों से किया इनकार










संबंधित समाचार