रायबरेली: आधार बनवाने के लिये लोगों को याद आ गए नोट बन्दी के दिन, जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के रायबरेली स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में मौजूद आधार सेंटर पर लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आधार कार्ड बनाने के लिये रात में इंतजार करते लोग
आधार कार्ड बनाने के लिये रात में इंतजार करते लोग


रायबरेली: आपको नोट बन्दी का वह दौर याद होगा जब अलसुबह एटीएम के बाहर लोगों की लंबी लंबी कतारे दिख जाती थी। लोग अपनी नींद खराब करके नए जारी नोटों के लिये लाइन में लग जाते थे। ऐसा ही हाल अब रायबरेली जिले में आधार कार्ड बनाने को लेकर बन गया है। आधार बनवाने व संसोधन का काम जिले भर में विभिन्न बैंकों में चल रहा है। 

डायनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ऊँचाहार थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा में आधार कार्ड बनाने का यह कार्य चल रहा है। लेकिन आधार कार्ड बनवाने व अपडेट के लिए आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी गर्मी में बैंक के बाहर यह लोग रात भर जागकर बिता रहे हैं ताकि सुबह बैंक खुलते ही इनका नम्बर आ सके। इस समस्या को दूर करने को लेकर की गई शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।

आधार कार्ड अपडेट कराने आने वाले लोग अपने बच्चों को लेकर बैंक ऑफ बडौदा के सामने रात बिताने के लिए मजबूर हैं। लेकिन ना तो यहां पर सुरक्षा के इंतजाम है और न ही पुलिस प्रशासन ही मौजूद है। सरकार के द्वारा जब से राशनकार्ड धारकों को आधारकार्ड में अपडेट के नए नियम जारी किये हैं तब से लोग आधारकार्ड अपडेट करवाने के लिए परेशान है।

हर कोई आधारकार्ड सेंटर के बाहर लाइन में खड़ा नजर आ रहा है। सरकार ने आदेश तो जारी कर दिए लेकिन जिला प्रशासन ने उपभोक्ताओं के लिए  कोई खास इंतजाम नही किये। ऊँचाहार के डाकघर और बीआरसी में आधारकार्ड अपडेट 2 बजे के बाद होता है। 

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा में 35 लोगों से ज्यादा का नही होता। ऊँचाहार में स्थिति बैंक के बाहर महिलाएं व बच्चे और पुरुष रात बिताने के लिए इस लिए मजबूर है कि उनका नम्बर सुबह समय से आ जाये।जब इनसे बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से यह दिक्कत आ रही है, लेकिन नम्बर नही आता। 

यहाँ पर आधारकार्ड अपडेट करने वाले आपरेटर का कहना है कि 35 से ज्यादा लोगों का  आधार नही बनेगा। आधारकार्ड अपडेट कराने आने वाली प्रतापगढ़  जिले के सुंदरई गांव की रहने वाली राजकुमारी नाम की महिला ने बताया कि बच्चों के आधारकार्ड को अपडेट कराने के लिए पांच दिनों से चक्कर काट रही है लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है।

उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने इस मामले में कहा कि फिलहाल उन्हें कोई शिकायत पत्र नहीं मिला है। लेकिन मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मुझे मिली है कि बैंक व अन्य जगहों पर आधार कार्ड बनाने को लेकर समस्या आ रही है। मैं इस संबंध में जानकारी पता करके आवश्यक कार्रवाई करता हूं।










संबंधित समाचार