Lucknow: जिलाधिकारी के आदेशों की सरेआम उड़ रही धज्जियां, पाबंदी के बाद भी जमकर हो रही आतिशबाजी
लखनऊ में आतिशबाजी पर रोक के बावजूद जमकर आतिशबाजी की जा रही है। जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ती साफ नजर आ रही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः जिलाधिकारी के आदेशों के बाद भी जमकर आतिशबाजी की जा रही है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी ना करने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी लोगों द्वारा जमकर आतिशबाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
UP: सोनभद्र नरसंहार मामले में बड़ी कार्रवाई, डीएम, एसपी समेत कई पर गिरी गाज
मंगलवार रात को लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी पर रोक के बावजूद आशियाना के शहीद पथ के किनारे बने मेपल सिटी गेस्ट हाउस में आतिशबाजी हो रही हैं। जहां एक तरफ लोग डीएम के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं तो वहीं स्थानीय पुलिस के लापरवाही भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: 15 अगस्त तक अफसरों की छुट्टियां रद्द, सभी जिलों के DM और SP को किया सूचित
बता दें कि देश के राज्यों में इस समय प्रदूषण का कहर बना हुआ है, जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी है। लखनऊ में भी यही हाल है। इसी को देखते हुए कुछ दिनों पहले डीएम ने आदेश जारी किया था कि किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पर प्रतिबंध रहेगा। इसके बाद भी आतिशबाजी देखने को मिल रही है और पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।