Patwari Recruitment Scam: पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ सड़क पर उतरे युवा, पढ़ें ताजा अपडेट
मध्य प्रदेश में पटवारियों (राजस्व विभाग के कर्मचारियों) की भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए इंदौर में सैकड़ों युवा बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरे और उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर के सामने जुटकर विरोध जताया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंदौर: मध्यप्रदेश में पटवारियों (राजस्व विभाग के कर्मचारियों) की भर्ती में बड़े घोटाले का आरोप लगाते हुए इंदौर में सैकड़ों युवा बृहस्पतिवार को सड़कों पर उतरे और उन्होंने कलेक्टोरेट परिसर के सामने जुटकर विरोध जताया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने पटवारी भर्ती परीक्षा को ‘‘व्यापमं घोटाला 3.0’’ करार देते हुए जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से तहकीकात कराने की मांग की।
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड को पहले व्यावसायिक परीक्षा मंडल या व्यापमं के नाम से जाना जाता था।
यह भी पढ़ें |
Teen Talaq: 65 साल के शौहर ने WhatsAppपर दिया 63 साल की बीवी को ‘तीन तलाक’, मामला दर्ज
युवाओं के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कलेक्टोरेट परिसर के आस-पास पर्याप्त तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था और बैरिकेड लगाए गए थे।
प्रदर्शन में शामिल संगठन ‘‘नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन’’ की राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राधे जाट ने कहा, ‘‘पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर राज्य के युवाओं में खासा आक्रोश है। हम चाहते हैं कि इस घोटाले की एसआईटी या सीबीआई से जांच कराई जाए।’’
सूबे के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस का आरोप है कि पटवारियों की भर्ती में बड़े पैमाने पर धांधली की गई और शीर्ष 10 चयनित उम्मीदवारों में से सात ने ग्वालियर के एक निजी महाविद्यालय में बनाए गए केंद्र में भर्ती परीक्षा दी थी। कांग्रेस का दावा है कि यह महाविद्यालय सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक द्वारा चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime IN MP: केंद्रीय कारागार में कैदी ने खुदकुशी की
हालांकि, सत्तारूढ़ भाजपा ने इस भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता से इनकार किया है।