Bihar: कोरोना काल में 50 एंबुलेंस खड़ी मिलने के मामले में फंसे BJP सांसद, पप्पू यादव ने उतारी ड्राइवरों की फौज, पूछे तीखे सवाल

डीएन ब्यूरो

देश और राज्य में छाये कोरोना संकट में भाजपा से लोकसभा सदस्‍य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के ऑफिस में 50 एंबुलेंस खड़ी मिलने का मामले तूल पकड़ने लगा है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

बेरोजगार ड्राइवरों के साथ पुप्पू यादव
बेरोजगार ड्राइवरों के साथ पुप्पू यादव


पटना: सारण जिले से भारतीय जनपा पार्टी से लोकसभा सदस्‍य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के कार्यालय में 50 से अधिक खाली खड़ी एंबुलेंस का मामला तूल पकड़ने लगा है। कोरोना संकट में भाजपा सांसद के ऑफिस में इतनी बड़ी संख्या एंबुलेंस मिलने के मामले पर विपक्षी दल हमलावर हो गये हैं। जन अधिकार पार्टी के नेता पप्‍पू यादव ने आज एक बार इस मामले को लेकर भाजपा सांसद पर हमला बोला और 40 बेरोजगार ड्राइवरों के साथ खड़ा होकर राजीव प्रताप रूडी से सवाल किये।

बता दें कि जन अधिकार पार्टी के नेता पप्‍पू यादव ने शुक्रवार को सारण जिले के अमनौर जाकर सासंद के कार्यालय के अंदर खड़ी दर्जनों एंबुलेंस की तस्‍वीरें और वीडियो आम लोगों को दिखाए थे। पप्‍पू यादव ने कहा कि भाजपा सांसद के ऑफिस 100 से अधिक एंबुलेंस ऐसे ही बेकार खड़ी रखी गई हैं, जबकि देश भर में लोग कोरोना संकट में एंबुलेंस की कमी से जान गंवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सांसद पंकज चौधरी के लिए बुरी खबर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभु दयाल चौहान भाजपा छोड़ने की तैयारी में

पप्‍पू यादव के उक्त आरोपों का जबाव देकर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपनी सफाई में कहा था कि ड्राइवरों की कमी के कारण एंबुलेंस खड़ी की गई है। लेकिन भाजपा सांसद अप इस मामले में बुर फंसते दिख रहे हैं और मामला लगातार गहराता जा रहा है।

 पप्‍पू यादव आज शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में बड़ी संख्या में बेरोजगार ड्राइवरों  साथ लेकर आये। वहां उन्होंने 40 ड्राइवरों की गिनती भी की। सभी ड्राइवरों से लाइसेंस दिखाने के लिये भी कहा। पप्‍पू यादव दरअसल ने दरअसल ड्राइवरों को दिखाकर भाजपा सांसद पर हमला बोला। पप्‍पू यादव ने कहा कि वह इन ड्राइवरों की लिस्ट सरकार को देने जा रहे हैं और खाली पड़े एंबुलेंसों पर इन ड्राइवरों की नियुक्ति करने की मांग करेंगे।

पप्‍पू यादव ने इस मामले पर शनिवार को एक ट्विट करके रुडी पर हमला बोलते हुए कहा "लीजिए रूडी जी,ड्राइवर सेना तैयार है। एम्बुलेंस कब और कहां सौंपने वाले हैं, बताएं! बिहार सरकार इन सभी चालक बंधुओं को नियमित नौकरी दे। यह हर परिस्थिति में एम्बुलेंस चलाएंगे। कोविड मरीजों को मुफ्त में सेवा देंगे।"










संबंधित समाचार