Bihar Cabinet Expansion: बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार थोड़ी देर में, देखिये इन चेहरों को बनाया जा रहा है मंत्री

डीएन संवाददाता

बिहार में नीतीश सरकार का आज पहला कैबिनेट विस्‍तार होने जा रहा है। थोड़ी ही देर में राज्‍यपाल फागू चौहान नए मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। ताजा अपडेट के लिये पढिये डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

नीतीश कैबिनेट में नये चेहरों के साथ होंगे कुल 31 मंत्री
नीतीश कैबिनेट में नये चेहरों के साथ होंगे कुल 31 मंत्री


पटना: बिहार में नीतीश सरकार का थोड़ी ही देर में आज पहला कैबिनेट विस्‍तार होने जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक आज 17 नये मंत्री नीतीश सरकार का हिस्सा बनने जा रहे हैं। कैबिनेट में शामिल होने वाले इन नये मंत्रियों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिन्हें थोड़ी ही देर में राज्‍यपाल फागू चौहान पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इन नये मंत्रियों के साथ ही नीतीश कैबिनेट के कुल मंत्रियों की संख्या 31 हो जायेगी।

नीतीश मंत्रिमंडल में आज भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को भी कोई बड़ा पद दिया जा सकता है। शाहनवाज हुसैन के अलावा भाजपा से सम्राट चौधरी, नितिन नवीन, संजीव चौरसिया भी मंत्री बन सकते हैं। जबकि जदयू की ओर से जमा खां, संजय झा, सुमित सिंह भी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। 

ताजा जानकारी के मुताबिक राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की नीतीश सरकार में शामिल होने वाले नये मंत्रियों में एनडीए के दोनों घटक दलों भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के साथ कुल 17 नेताओं को जगह दी गई है। इन सभी 17 नेताओं को दोपहर 12:30 बजे राजभवन में शपथ दिलायी जायेगी। राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

हालांकि नीतीश मंत्रिमंडल में जगह पाने वाले 17 नये मंत्रियों में किसको कौन सा विभाग दिया जायेगा, अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। पार्टियों के लिये विभागीय कोटा तय कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बीजेपी के शहनवाज हुसैन को मंत्रिमंडल में कोइ बड़ा विभाग दिया जा सकता है।

नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार और नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण के लिये वरिष्ठ भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन पटना पहुंच गये है। राजधानी पटना पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा शाहनवाज हुसैन का स्‍वागत किया गया। इस मौके पर शाहनवाज ने कहा कि बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता है और नीतीश कुमार के साथ मिलकर विकास को आगे बढाया जा रहा है।










संबंधित समाचार